Samastipur News:स्वरोजगार में भी हो युवाओं की दिलचस्पी : दिलीप साह

सरकारी योजनाओं पर आश्रित होने की बजाय अगर युवा रोजगार में अपने भविष्य तलाशते हैं तो उन्हें बेहतर सफलता मिल सकती है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | September 20, 2025 7:07 PM

Samastipur News:मोरवा : युवाओं को स्वरोजगार में भी अपने कैरियर तलाश करनी चाहिए. पढ़ने-लिखने के बाद सरकारी योजनाओं पर आश्रित होने की बजाय अगर युवा रोजगार में अपने भविष्य तलाशते हैं तो उन्हें बेहतर सफलता मिल सकती है. उनका भविष्य सुनहरा हो सकता है. यह बातें कहीं सामाजिक कार्यकर्ता संदीप अनुपम उर्फ दिलीप साह ने. मोरवा के खुदनेश्वर धाम में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित एवं सम्मानित करते हुए उन्होंने कहा कि आज जिस हिसाब से सरकार रोजगार मुहैया करा रही है. उससे अधिक से अधिक युवाओं को लाभ लेने की जरूरत है. तकनीकी जानकारी हासिल कर युवा उन क्षेत्रों में अपनी कैरियर बना सकते हैं. प्रखंड क्षेत्र में जो भी संसाधन मौजूद है उसे युवा अपनी बेहतर कैरियर बना सकते हैं. जनसंपर्क के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा बताया गया विधानसभा क्षेत्र में कई समस्या विकट है जिसके निदान की जरूरत है. ऐसे में युवा सरकारी नौकरी के भरोसे न रहकर अपनी करियर दूसरे क्षेत्र में तलाश कर सकते हैं. लोगों को चाहिए कि इस विकल्प के माध्यम से लोगों को जानकारी मिले कि क्षेत्र में ऐसा क्या किया जाये जिससे कि लोगों को लाभ मिल सके. इससे पहले पूर्व मंत्री बैजनाथ सहनी, मंदिर प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष इंद्रदेव शर्मा, पूर्व मुखिया सह जदयू महिला जिला अध्यक्ष बीरिया देवी, पूर्व मुखिया फूलन कुमार सिंह, मनोज पाल, चन्दन पुजारी, कुमार समर्पण, अभय कुमार सिंह को सम्मानित करते हुए राजनीतिक जनसम्पर्क की शुरुआत की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है