वाहन की ठोकर से युवक की मौत

वाहन की ठोकर से एक युवक की मौत हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2024 11:29 PM

समस्तीपुर. हलई थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव के समीप एनएच 322 मुसरीघरारी से पटना मुख्य मार्ग पर गुरुवार की सुबह अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक की मौत हो गयी. शव की शिनाख्त विक्रमपुर वार्ड नौ निवासी अवधि राय के 54 वर्षीय पुत्र रामउद्देश्य राय के रूप में हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुत्र लालू राय ने बताया कि उसके पिता खेती किसानी और गो पालन करते थे. गुरुवार सुबह शौच के लिए घर से निकले. इस क्रम में दरवाजे के समीप एनएच 322 पर तेज रफ्तार वाहन ने ठोकर मार दी. घटनास्थल पर उनकी ही मौत हो गयी. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.