Samastipur News:अनुमंडल अस्पताल में कर्मी की मोबाइल चोरी

अनुमंडल अस्पताल में रविवार की रात्रि अस्पतालकर्मी विकेश कुमार की दो मोबाइल स्पेशल वार्ड में से चोरी कर ली गयी.

By ABHAY KUMAR | May 19, 2025 6:23 PM

Samastipur News:दलसिंहसराय : अनुमंडल अस्पताल में रविवार की रात्रि अस्पतालकर्मी विकेश कुमार की दो मोबाइल स्पेशल वार्ड में से चोरी कर ली गयी. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसके बाद अस्पताल के गार्ड ने उसकी पहचान कर दबोच लिया. उसकी पहचान रामपुर जलालपुर वार्ड 18 निवासी रामविलास पासवान के पुत्र कुंदन कुमार के रूप में हुई है. अस्पतालकर्मियों ने बताया कि कुंदन रात में करीब 3 बजे अस्पताल में आया था. सीसीटीवी कैमरा के सामने अपना चेहरा छुपाते दिखा. सुबह पता चला अस्पताल से दो मोबाइल गायब हैं. खोजबीन की गयी तो सीसीटीवी में मोबाइल चोरी करते वह दिखा है. जिसे पकड़ कर अस्पताल लाया गया तो वह कर्मी का मोबाइल व सरकारी मोबाइल वापस किया. घटना की सूचना कर्मियों ने पुलिस को दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है