Samastipur News:नाटिका प्रस्तुत कर महिला सशक्तिकरण को दर्शाया

प्रखंड के आदर्श प्रावि दौलतपुर उर्दू में रविरार को विद्यालय के बच्चों के द्वारा डांडिया के रंग महिला सशक्तिकारण के संग नाटिका प्रस्तुत की गयी

By Ankur kumar | September 28, 2025 6:56 PM

Samastipur News:वारिसनगर : प्रखंड के आदर्श प्रावि दौलतपुर उर्दू में रविरार को विद्यालय के बच्चों के द्वारा डांडिया के रंग महिला सशक्तिकारण के संग नाटिका प्रस्तुत की गयी. संयोजन शिक्षिका सुरैया परवीन ने किया. एचएम संजीत भारती ने कहा कि नवरात्र का यह पर्व हमें सदा सही रास्ते पर चलने की सीख देता है. इसमें परंपरा, संस्कृति और शिक्षा का सुंदर समन्वय देखने को मिलता है. शिक्षक विभाष कुमार सोनी ने कहा कि बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल व उत्साह जरूरी है. कार्यक्रम का आकर्षण डांडिया नृत्य बना और सभी को अभिभूत किया. कार्यक्रम में नाट्य कलाकार की भूमिका में विद्यालय के बच्चें रौकसिंदा, मुस्कान ,शिवानी, आंचल, अनुष्का, साक्षी, सोनी, आयान, कृष्णा, मुन्ना फैजान ने पूरे उत्साह के साथ इसे जीवंत किया. मौके पर फहीम नाज, सूफिया गुलनाज अंजुम, मो. एजाज अख्तर, रोहित, ज्योती, मीरा, मो. एकराम, मो. एजाज आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है