Samastipur : बकाया मांगने पर महिला दुकानदार की पिटाई से मौत
अंगारघाट थाना क्षेत्र के रेवाड़ी गांव में बीते सोमवार को एक महिला दुकानदार की बकाया पैसा मांगने पर पिटाई कर दी गयी.
उजियारपुर . अंगारघाट थाना क्षेत्र के रेवाड़ी गांव में बीते सोमवार को एक महिला दुकानदार की बकाया पैसा मांगने पर पिटाई कर दी गयी. जख्मी हालत में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार की शाम उसकी मौत हो गई. मृतका की पहचान गांव के वार्ड 5 निवासी राजेश कुमार पासवान की पत्नी किरण कुमारी के रूप में बतायी गयी है. सूचना पर अंगारघाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजते हुए अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार किरण कुमारी अपने घर पर एक परचून की दुकान किये हुए थी. दुकान से लिए गये सामान का बकाया पैसा गांव के ब्रजेश पासवान से सोमवार को मांगा था. इसी को लेकर ब्रजेश अपने सहयोगियों के साथ पिटाई कर दी. बताया जाता है कि पिटाई के दौरान किरण के पेट पर पैर से चोट लग गई. जिससे किरण अचेत होकर गिर गई. इसके बाद परिजनों ने इलाज के लिए समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल ले गये. इस बीच बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जाता है कि किरण कुमारी का पेट का ऑपरेशन कुछ ही दिन पहले हुई थी. जिसमें गम्भीर चोट लगने से मौत हो गई. मामले में अंगारघाट थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार ने बताया कि मृतका के ससुर गणेशी पासवान के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस को दिये आवेदन में गांव के सीताराम पासवान के पुत्र अखिलेश पासवान, ब्रजेश पासवान, मिथिलेश पासवान, अवधेश पासवान सहित 10 लोगों पर पीट-पीट कर बहू व राजेश कुमार पासवान की पत्नी किरण कुमारी की हत्या करने का आरोप लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
