Samastipur News:दुर्घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत
थाना क्षेत्र के महमदपुर देवपार पंचायत स्थित वार्ड 1 निवासी ओमप्रकाश उर्फ वीआइपी की पत्नी शीला देवी की इलाज के दौरान पीएमसीएच पटना में मौत हो गई.
Samastipur News:पूसा : थाना क्षेत्र के महमदपुर देवपार पंचायत स्थित वार्ड 1 निवासी ओमप्रकाश उर्फ वीआइपी की पत्नी शीला देवी की इलाज के दौरान पीएमसीएच पटना में मौत हो गई. पटना से मृतका की लाश पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. परिजन से मिली जानकारी के अनुसार बीते 12 जून को किसी संबंधी से मुलाकात करने वह मुजफ्फरपुर जा रही थी. इसी क्रम में मुसहरी थाना क्षेत्र के नरौली के समीप ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गई थी. घटना की सूचना मिलते ही परिवार वालों आनन फानन में पीएमसीएच पटना के आइसीयू में भर्ती कराया. जहां पर जिंदगी और मौत से जूझते हुए दम तोड़ दिया. मुखिया नवीन कुमार राय उर्फ अनिल राय, विकास कुमार आदि ने परिजनों को ढांढस बंधाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
