Samastipur News:बाइक से गिरने से महिला घायल

हलई थाना क्षेत्र से गुजरने वाली एनएच 322 पर गुरुवार को सड़क हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | September 18, 2025 6:29 PM

Samastipur News:मोरवा : हलई थाना क्षेत्र से गुजरने वाली एनएच 322 पर गुरुवार को सड़क हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. चकलालशाही चौक के पास हुई घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल महिला की पहचान संपत्तियां देवी के रूप में हुई है. वह बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रही थी. चकलालशाही चौक पर एनएच 322 के बीच सड़क पर अचानक गिर गई. बताया जा रहा है कि महिला को चक्कर आने के कारण यह हादसा हुआ. घटना की सूचना महिला के परिजनों को दे दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है