Samastipur News:गंगा स्नान कर लौट रही महिला की ऑटो से गिरकर मौत

थाना क्षेत्र से गुजरने वाले एनएच 28 ढेपुरा आरबी कॉलेज के पास शनिवार सुबह ऑटो से गिरने के कारण महिला की मौत हो गयी.

By Ankur kumar | October 18, 2025 6:26 PM

Samastipur News:दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र से गुजरने वाले एनएच 28 ढेपुरा आरबी कॉलेज के पास शनिवार सुबह ऑटो से गिरने के कारण महिला की मौत हो गयी. मृत महिला की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर वार्ड 10 निवासी रामानंदन पासवान की पत्नी हीरा देवी (55) के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि हीरा देवी गंगा स्नान कर वापस घर लौट रही थी. इसी क्रम में आरबी कॉलेज के पास तेज रफ्तार ऑटो में सफर के दौरान वह अचानक असंतुलित होकर गिर गयी. जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय में भर्ती कराया. परिजनों को सूचित किया. डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद जख्मी महिला को मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों के अनुसार मृतका अपने परिवार में सात बच्चे को छोड़ गई है. बताया गया है कि सबसे छोटी बेटी ममता कुमारी की अभी शादी नहीं हुई थी. जिसके चलते घर का माहौल और भी गमगीन हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर दलसिंहसराय थाने की पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि आरबी कॉलेज होकर गुजरने वाले वाहनों की तेज रफ्तार के कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है