Samastipur News:शासन में बाइक की ठोकर से महिला की मौत

थाना क्षेत्र के शासन गांव में सती स्थान चौक के समीप बाइक की ठोकर से गांव की एक महिला की मौत हो गई.

By Ankur kumar | October 14, 2025 6:39 PM

Samastipur News:हसनपुर : थाना क्षेत्र के शासन गांव में सती स्थान चौक के समीप बाइक की ठोकर से गांव की एक महिला की मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव की एक महिला मजदूरी करने जा रही थी. जहां पीछे से आ रहे तेज रफ्तार से बाइक ने ठोकर मारकर जख्मी कर दिया. लोगों ने बाइक सवार को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह भागने में सफल रहा. घटना के सम्बंध में चर्चा है कि गांव के ही मो. सुभान की पत्नी ममता खातून पंचायत में मजदूरी करने जा रही थी. जिसे बाइक सवार ने ठोकर मार कर जख्मी कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. मौत की सूचना पर काफी संख्या में लोग देखने को उमड़ पड़े. घटना के संबंध में बताया गया कि महिला मृतक महिला मजदूरी कर अपने पांच बच्चों का परवरिश कर रही थी. पति मो. सुभान भी कोलकाता में रहकर मजदूरी करता है. आखिर इस बच्चों की परवरिश कैसे हो पायेगी. इसकी देखभाल कौन करेगा. जिसको लेकर घटनास्थल पर चर्चा की जा रही थी. मो. शुभान कि बढ़ती जिम्मेदारी पर लोग चिंता जता रहे थे. थानाध्यक्ष अकमल खुर्शीद ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है