Samastipur News:सरायरंजन में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

स्थानीय बाजार में सड़क किनारे दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमित जमीन को खाली कराने को लेकर मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया

By Ankur kumar | December 9, 2025 5:46 PM

Samastipur News:सरायरंजन : स्थानीय बाजार में सड़क किनारे दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमित जमीन को खाली कराने को लेकर मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान प्रशासन ने बुलडोजर के सहयोग से अतिक्रमण हटाया गया. अतिक्रमण हटाने को लेकर सरायरंजन में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. साथ ही सरायरंजन थाना के थानाध्यक्ष स्वयं अभियान की निगरानी कर रहे थे. अतिक्रमण हटाने को लेकर सरायरंजन नगर पंचायत के दर्जनों कर्मी भी मौजूद थे. चौक के मुख्य सड़क किनारे बनी दुकानें, झोपड़ी, ठेले सहित सभी अवैध अतिक्रमणों को मशीनों की मदद से तोड़ कर हटाया गया. अभियान के दौरान यातायात को सुचारू रखने के लिए पुलिस लगातार मुस्तैद रही. प्रशासन ने कहा कि सड़क को अतिक्रमणमुक्त करना आम जनता की सुविधा व सुरक्षा के लिए जरूरी है. आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे. अगर किसी दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण किया गया तो जुर्माना वसूला जायेगा. उधर, प्रशासन द्वारा अतिक्रमण खाली कराने पहुंचने के बाद दुकानदारों में भारी आक्रोश देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है