Samastipur News:लूटकांड समेत कई कांडों में वांछित गोलू गिरफ्तार
मथुरापुर थाना समेत कई थाना कांड के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
Samastipur News: वारिसनगर : मथुरापुर थाना समेत कई थाना कांड के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस संबंध में मथुरापुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि थाना के दो कांडों का आरोपी गणेश कुमार सिंह का पुत्र विश्वजीत कुमार उर्फ गोलू भवानी को जिले के कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के अधारपुर गांव स्थित उसके घर से एसटीएफ के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है. बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पर मथुरापुर थाने में 7 व 14 जनवरी को दो अलग-अलग लूट की घटना का आरोपी है. गिरफ्तार अभियुक्त को वरीय पदाधिकारी के यहां प्रस्तुत कर न्यायालय में सुपुर्द किया गया है. बताते चलें कि गत 7 जनवरी को बाजार समिति गेट स्थित गल्ला व्यवसायी सुमित कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें कहा था कि 6 जनवरी की शाम वह अपने प्रतिष्ठान पर बैठे थे. इसी वक्त पांच की संख्या में आये अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर उन्हें बंदी बनाकर गल्ले में रखे 65 हजार रुपये व गले से सोने का चेन आदि लूटकर अपराधी अपनी-अपनी बाइक से मुक्तापुर गुमटी की ओर भाग गये. दूसरी ओर गत 19 जनवरी को तत्कालीन मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने खुद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें कहा था कि 19 जनवरी को उन्हें सूचना मिली की पांच की संख्या में मन्नीपुर गाछी में जुटे अपराधी कोई घटना को अंजाम देने वाले हैं. सूचना पर वे पुलिस बल के साथ स्थल पर पहुंच कर घेराबंदी की तो तीन अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा व दो अपराधी भाग निकले. प्राथमिकी में कहा है कि गिरफ्तार तीनों अपराधी के पास से कई पिस्टल व कारतूस बरामद की गई थी. गिरफ्तार अपराधी ने कुछ दिन पूर्व हुए गल्ला व्यवसायी से लूट में अपनी संलिप्तता बताते हुए भाग निकले साथियों का नाम बताया था. इसमें अधारपुर गांव का विश्वजीत कुमार उर्फ गोलू भवानी व चकमेहसी गांव का उत्तरासाढी गांव निवासी अमित कुमार उर्फ फेकन का नाम बताया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
