सेमीफाइनल मैच में वीर भूमि निकसपुर विजयी

प्रखंड क्षेत्र के आनंद क्रिकेट स्टेडियम राजेंद्र चौक कमतौल के केपीएल फर्स्ट सीजन 2024 के सेमीफाइन मैच में वीर भूमि सक्सेना फाउंडेशन निकसपुर की टीम विजयी हुई.

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 11:28 PM

मोरवा : प्रखंड क्षेत्र के आनंद क्रिकेट स्टेडियम राजेंद्र चौक कमतौल के केपीएल फर्स्ट सीजन 2024 के सेमीफाइन मैच में वीर भूमि सक्सेना फाउंडेशन निकसपुर की टीम विजयी हुई. गुरुवार को दिवा-रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट में वीर भूमि सक्सेना फाउण्डेशन निकसपुर की टीम और हाईटेक टीम ताजपुर के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया. सेमीफाइनल मैच में वीर भूमि सक्सेना 11 निकसपुर की टीम ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 13.3 ओवर में आठ विकेट खोकर 125 रन बनाये. जवाब में हाईटेक टीम ताजपुर की टीम 13.4 ओवर में मात्र 111 रन पर सिमट गई. इस तरह से वीर भूमि सक्सेना 11 निकसपुर की टीम ने सेमीफाइनल मैच जीत लिया. सेमीफाइनल मैच जीतने से निकसपुर पंचायत सहित क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है. मौके पर आयोजक राजेश राय उर्फ बमबम, अखिलेश यादव, अरुण कुमार सक्सेना सहित आयोजन सदस्य एवं ग्रामीण मौजूद थे.

क्रिकेट टूर्नामेंट का बेरी बना विजेता

मोहनपुर :

विशनपुर बेरी में युवाओं कै द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. इसका फाइनल मुकाबला आनंदगोलवा और बेरी के बीच शुक्रवार को खेला गया. टूर्नामेंट के फाइनल मैच में आयोजकों की ओर से भाजपा नेता राजकपूर सिंह को बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया. फाइनल मैच आनंदगोलवा और बेरी की टीमों के बीच खेला गया. इसमें आनंदगोलवा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते कुल 12 ओवर में 107 रन बना सकी. लक्ष्य का पीछा करते हुए बेरी की टीम महज 9 ओवर में 108 रन बना कर टूर्नामेंट का विजेता बनी. राजकपूर सिंह ने विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया. वहीं उपविजेता टीम को पूर्व मुखिया मनोज कुमार सिंह ने ट्रॉफी प्रदान किया. इस मौके अनुज कुमार, रौनक कुमार, संजय कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, बंटी कुमार सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version