Samastipur News:वसुधा केंद्र का पदाधिकारियों ने किया उद्घाटन

बीडीओ सुनील कुमार, सीओ रंधीर कुमार रमण और आरओ कैलाश प्रसाद मंडल के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | December 31, 2025 7:04 PM

Samastipur News:विभूतिपुर : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देशानुसार विभूतिपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में बुधवार को वसुधा केंद्र का बीडीओ सुनील कुमार, सीओ रंधीर कुमार रमण और आरओ कैलाश प्रसाद मंडल के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया. इस केंद्र के खुलने से अब स्थानीय ग्रामीणों को राजस्व, आधार और आरटीपीएस से जुड़ी सेवाओं के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. केंद्र पर सभी कार्य विभाग द्वारा निर्धारित सरकारी दर पर किये जायेंगे. जिससे बिचौलियों पर लगाम लगेगा. अधिकारियों ने बताया कि इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य दूर-दराज से आने वाले ग्रामीणों को सुलभ और सस्ती डिजिटल सेवाएं उपलब्ध कराना है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी भी कार्य के लिए निर्धारित शुल्क से अधिक राशि की मांग की जाती है तो ग्रामीण सीधे अंचल कार्यालय में शिकायत कर सकते हैं. इस केंद्र पर राजस्व कार्य जैसे जमीन का रसीद काटना, एलपीसी और अन्य भू-अभिलेख, आधार कार्ड सुधार एवं अपडेशन, जाति, आवासीय और आय प्रमाणपत्र समेत अन्य विभिन्न सरकारी योजनाओं के ऑनलाइन आवेदन की उपलब्ध सेवा मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है