Samastipur News:समस्तीपुर से पटना के रास्ते में फिर टूटने लगा वरुणा पुल

समस्तीपुर से पटना जाने के रास्ते में सबसे महत्वपूर्ण वरुणा पुल अपने उद्घाटन के पूर्व ही फिर से टूट कर जर्जर होने लगा है.

By ABHAY KUMAR | August 26, 2025 5:47 PM

Samastipur News:मोरवा : समस्तीपुर से पटना जाने के रास्ते में सबसे महत्वपूर्ण वरुणा पुल अपने उद्घाटन के पूर्व ही फिर से टूट कर जर्जर होने लगा है. पुल पर गहरे गड्ढे हो जाने से पुल की छड़ें दिखाई पड़ने लगी है. गहरे गड्ढे से गुजरने वाली गाड़ियां बुरी तरह हिचकोले खा जाती हैं. जिससे बराबर दुर्घटना की आशंका सदा बनी हुई रहती है. विदित हो कि निर्माण कार्य होने के 5 साल तक सड़क की मरम्मत का भार संवेदक पर रहता है. जननायक कर्पूरी ठाकुर द्वारा बनवाया गया वरुणा पुल टूट जाने के बाद स्थानीय लोगों के कई बार जल समाधि लेने के के प्रयास किये जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा कई बार के टेंडर कराने के बाद किसी प्रकार से पटना के शर्मा कंस्ट्रक्शन के द्वारा पुल निर्माण करवाया गया था. फूल निर्माण के चार साल से अधिक बीत जाने के बावजूद अभी तक उद्घाटन नहीं हो सका है. वहीं उद्घाटन के पूर्व ही पुल के ऊपर बुरी तरह से आधे दर्जन से अधिक स्थानों पर गहरे गड्ढे हो गये हैं. गढे के आने-जाने में दुर्घटना की संभावना उत्पन्न हो गई है. जिस पर अविलंब ध्यान देने की जरुरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है