Samastipur : पूसा में बुलडोजर की हुंकार से अवैध दुकानदारों में मची खलबली
प्रखंड क्षेत्र में सरकारी भूमि अतिक्रमित करने वाले व्यवसायियों पर बुलडोजर चलना तय हो चुका है.
पूसा . प्रखंड क्षेत्र में सरकारी भूमि अतिक्रमित करने वाले व्यवसायियों पर बुलडोजर चलना तय हो चुका है. इस मामले को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन के सभागार में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी. अध्यक्षता करते हुए सीओ पल्लवी ने आवश्यक निर्देश जारी किये. इसमें मुख्य रूप से अतिक्रमणमुक्त कार्यक्रम के पहले चरण में प्रखंड क्षेत्र के चार बाजार एवं चौक को शामिल किया गया है. जिसमें हरपुर महमदा पंचायत स्थित पूसा बाजार के लाइन हाट से बनवारी मोड़ होते हुए हाथी चौक एवं हाथी चौक से पुरानी लोहे का पुल राम जानकी मंदिर पर जाने वाली सड़क सहित हाथी चौक से पूसा सैदपुर नये पुल के अगल-बगल के अलावा हाथी चौक से ही भारत गैस एजेंसी तक की सड़क एवं नाला को अतिक्रमणमुक्त करने की योजना तैयार कर ली गई है. इसके कार्यरूप देने में पदाधिकारी ने कमर कस ली है. साथ ही अगले सप्ताह सड़क की सरकारी अमीन से मापीकरण करवाकर चार्ट लगा दिया जायेगा. साथ ही सरकारी अतिक्रमित भूमि पर कब्जे जमाने वाले लोगों को प्रशासनिक नियमानुसार सरकारी भूमि, सड़क एवं नाला खाली कर देने की सूचना भी दे दी जायेगी. दिघरा पंचायत के मुखिया राजीव कुमार उर्फ पंकज पांडेय ने स्वास्थ्य उप केंद्र को अतिक्रमणमुक्त करवाने की बात को रखा. वर्षों पूर्व से लोग मवेशी बांधने के कार्य में उपयोग कर रहे हैं. महमदपुर देवपार मुखिया नवीन कुमार राय ने जल संसाधन विभाग के द्वारा बनाये गये बूढ़ी गंडक नदी के बांध को अतिक्रमणमुक्त कराने की बातों को शामिल कराया. इधर बिरौली चौक पर आये दिन हो रही दुर्घटना एवं आम राहगीरों की मौत से मर्माहत जनप्रतिनिधियों ने उसे भी पूर्णरूप से खाली कराने की बातों को रखा. मौके पर बीडीओ रवीश कुमार रवि, बीपीआरओ राकेश कुमार, रविशंकर प्रसाद सिंह, शैलेश कुमार झा, बिगनजी, राजीव कुमार, जिप सदस्य सत्यप्रकाश कुशवाहा, संजीव कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
