Samastipur News:दो छात्रों के गुटों में हुए विवाद में चाकूबाजी, दो जख्मी
शहर के ब्लॉक रोड में पहले से किसी चीज को लेकर चल रहा विवाद को लेकर दो छात्र गुट के बीच मारपीट में एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया.
Samastipur News:दलसिंहसराय : शहर के ब्लॉक रोड में पहले से किसी चीज को लेकर चल रहा विवाद को लेकर दो छात्र गुट के बीच मारपीट में एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया. इसमें ब्लॉक रोड स्थित निजी स्कूल के छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जख्मी की पहचान बल्लोचक निवासी शिव कुमार राय के पुत्र राहुल कुमार (17) व पांडव कुमार (18) के रूप में हुई है. वहीं गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है. स्वजनों ने बताया की राहुल ब्लॉक रोड स्थित एक कोचिंग में पढ़ता है. उसका भाई पांडव रोजाना लेने जाता था. आज जब वह लेने जा रहा था तो पुराने विवाद को लेकर ब्लॉक रोड स्थित पार्क के पास दूसरे गुट के छात्रों के साथ गालीगलौज होने लगा. उसी समय राहुल भी कोचिंग से पढ़ कर बाहर निकला था. गालीगलौज होता देख उस जगह पर आया. बात इतनी बढ़ गई की दोनों तरफ से मारपीट होने लगी. इसी दौरान दूसरे पक्ष के छात्रों के द्वारा राहुल व पांडव पर चाकू से बार कर दिया. इसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इस संबंध में थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम ने बताया की घटना की सूचना पर पुलिस गई थी तब तक उसे रेफर कर दिया गया था. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
