Samastipur News:रास्ते को लेकर दो पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन जख्मी

शहर के गोलापट्टी वार्ड संख्या 12 में शनिवार की सुबह रास्ते को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई. इसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

By Ankur kumar | October 18, 2025 6:57 PM

Samastipur News:दलसिंहसराय : शहर के गोलापट्टी वार्ड संख्या 12 में शनिवार की सुबह रास्ते को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई. इसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें लोगों की मदद से अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जख्मी की पहचान एक पक्ष के स्व. नथनी साह के पुत्र राम कुमार साह (65), उनके पुत्र श्रवण कुमार (25) और पत्नी रेनू देवी (45) के रुप में हुई है. वहीं दूसरे पक्ष से प्रकाश साह के पुत्र सुनील साह (42), राकेश साह (41) व सुनील कुमार साहू के पुत्र राज किरण गुप्ता (22) के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच रास्ते की चौड़ाई और आवाजाही को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. शनिवार को इसी विवाद को लेकर फिर कहासुनी शुरू हुई. देखते ही देखते मारपीट में बदल गई. दोनों ओर से लाठी-डंडे चले. ईंट-पत्थर फेंके जाने की भी बात सामने आई है. घटना के बाद मोहल्ले में अफरातफरी मच गई. लोग अपने घरों के दरवाजे बंद करने लगे. सूचना मिलते ही दलसिंहसराय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया. घटना के संबंध में दोनों पक्षों की ओर से थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोषी पाये जाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है