Samastipur News:अपराध की योजना बना रहे दो बदमाश तीन कट्टा के साथ गिरफ्तार

हलई थाना की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बना रहे दो बदमाशों को तीन कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | September 6, 2025 7:02 PM

Samastipur News:मोरवा : हलई थाना की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बना रहे दो बदमाशों को तीन कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि बदमाश एक होटल में बिरयानी खा रहा था. इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली. बगैर देर किये पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से तीन कट्टा व मोबाइल बरामद किया गया है. दोनों हलई थाना क्षेत्र के इंद्रवारा का रहने वाले बताये जाते हैं. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. घटना के बारे में बताया जाता है कि शनिवार को एएसआई नागेंद्र कुमार के नेतृत्व में दिवा गश्ती निकली थी. इसी क्रम में थानाध्यक्ष शैलेश कुमार की मोबाइल पर सूचना प्राप्त हुई. जिसकी आलोक में बगैर देर किये पुलिस ने छानबीन शुरू की. थाना से एक किलोमीटर दूर कृष्णा चौक पर एक होटल से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जाता है कि दो कट्टा पुराना है. जबकि एक कट्टा चालू हालत में है. हालांकि उसके पास से कारतूस नहीं होने की बात बतायी जा रही है. इस बाबत पुलिस कर्मियों का कहना है कि हो सकता है पुलिसकर्मी को देखकर कारतूस वाला युवक पुलिस की भनक लगते ही भागने में कामयाब हो गया होगा. जिसकी पड़ताल की जा रही है. पुलिस को शक है कि कट्टा का भय दिखाकर बाइक छिनतई और लूटपाट का काम करते होंगे. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में कई और मामले का खुलासा हो सकता है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर गहन पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है