Samastipur News:व्यवसायी से लूट मामले में दो बदमाश गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के खजुरी फ्लावर मिल के निकट बकरी व्यवसायी से हुए लूट मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

By Ankur kumar | June 25, 2025 5:52 PM

Samastipur News:कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के खजुरी फ्लावर मिल के निकट बकरी व्यवसायी से हुए लूट मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने लूटे गये सामानों की भी बरामदगी की है. गिरफ्तार किये गये अपराधियों की पहचान गांव के ही मो. नौशाद के पुत्र मो. जाहिद उर्फ भुट्टो व मो. उस्मान के पुत्र मो. बबलू के रुप में बतायी गयी है. जानकारी देते हुए डीएसपी विजय महतो ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बताया कि व्यवसायी से हुए लूट मामले का उद्भेदन कर लिया गया है. डीएसपी ने बताया कि गत दिनों थाना क्षेत्र के खजुरी फ्लावर मिल के पास बकरी व्यवसाय से 36 हजार रुपये लूट मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार की रात आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ लूटा गया मोबाइल, आधार कार्ड व 8900 रुपये भी बरामद कर लिया है. डीएसपी श्री महतो ने बताया कि लूट के बाद से ही पुलिस को कुछ इनपुट मिले थे. इसके बाद कार्रवाई की जा रही थी. इसी बीच मिली सूचना के आधार पर आरोपियों के गांव में ही होने की सूचना मिली. जिसके आधार पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, एसआई सिंपी कुमारी, गुड्डू कुमार व धर्मेंद्र कुमार ने छापेमारी की. इसमें दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के क्रम में दोनों ने लूट मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इन दोनों अभियुक्तों पर वारिसनगर में भी कई मामले दर्ज होने की जानकारी डीएसपी ने दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है