Samastipur News:ऑपरेशन डिग्निटी के तहत दो विक्षिप्तों को पहुंचाया घर
ऑपरेशन डिग्निटी के तहत रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने पश्चिम रेलवे के देवास स्टेशन से दरभंगा के युवक को उसके घर पहुंचाया.
Samastipur News:समस्तीपुर : ऑपरेशन डिग्निटी के तहत रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने पश्चिम रेलवे के देवास स्टेशन से दरभंगा के युवक को उसके घर पहुंचाया. अब तक दो युवकों को इस अभियान के तहत उनके घर वापस भेजा गया है. मंडल कमांडेंट मनीष कुमार के पहल पर यह कार्रवाई की गई है. ऑपरेशन डिग्निटी के तहत मानसिक रूप से विक्षिप्त व भटके हुए व्यक्ति को उसके परिजन से मिलाया गया. पहला मामला पश्चिम रेलवे के देवास रेलवे स्टेशन का है. जिसमें दो दिन पहले दरभंगा के लापता युवक को ट्रेस कर उनके परिजन को सौंपा गया. यह लड़का भी लगभग 8-10 दिनों से मुंबई से लगातार ट्रेन से इधर से इधर घूम रहा था. मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. जिसे पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के देवास स्टेशन से आरपीएफ ने बरामद कर उनके परिजन को सौंपा गया. दूसरे मामले में आरपीएफ समस्तीपुर के निरीक्षक प्रभारी अविनाश क्रोशिया,उप निरीक्षक पीके चौधरी ने उक्त व्यक्ति विशाल कुमार जो 10 से 12 दिनों से भटक रहा था. मुंबई से आ रहा था. ट्रेनों में लगातार इधर-उधर घूम रहा था. जिसे श्री चौधरी ने बरामद किया. वह युवक चार दिनों से खाना-पीना नहीं खाया था. पूछताछ उपरांत पोस्ट पर खाना खिलाया गया. आरपीएफ पोस्ट समस्तीपुर लाया गया. सत्यापन करते हुए उसके परिजन को सूचना दिया गया. परिजन को मानसिक रूप से बीमार लड़का को प्राप्त होने पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
