Samatipur : देसी शराब के साथ दो बाइक सवार तस्कर गिरफ्तार

हलई थाना की पुलिस ने डीहिया पुल से बाइक सवार दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.

By Ankur kumar | December 18, 2025 5:45 PM

मोरवा . हलई थाना की पुलिस ने डीहिया पुल से बाइक सवार दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 16 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है. दोनों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया. घटना के बारे में एएसआई संजय कुमार सिंह ने बताया कि उनके द्वारा डीहिया पुल पर वाहन चेकिंग की जा रही थी. इसी क्रम में बोरे में रखे देसी शराब के साथ दो तस्कर उधर से गुजर रहे थे. पुलिस के देखते ही वह भागने की फिराक में थे लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया. छानबीन करने के बाद उसके पास से देसी शराब बरामद की गई. तस्कर की पहचान ताजपुर थाना क्षेत्र के हरपुर भिंडी निवासी राजगीर राज सहनी के बेटे अंकित कुमार और राम प्रभु सहनी के बेटे रघुवीर सहनी के रूप में हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है