Samastipur News:लूट कांड में देसी पिस्टल व कारतूस के साथ दो गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के हसनपुर पुल के पास हुई लूटपाट के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
Samastipur News:खानपुर : थाना क्षेत्र के हसनपुर पुल के पास हुई लूटपाट के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गये बदमाशों की पहचान रोसड़ा थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी हेमंत चौधरी के पुत्र शिवम कुमार चौधरी व खानपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर निवासी सुशील चौधरी के पुत्र शिवम चौधरी के रुप में बतायी गयी है. पुलिस का कहना है कि एक देसी पिस्टल एवं दो कारतूस के साथ दोनों को गिरफ्तार किया गया है. गहन पूछताछ के बाद कांड संख्या 196/25 दर्ज करते हुए समस्तीपुर में भेज दिया गया है. पुलिस का बताना है कि खानपुर थाना क्षेत्र के ताल एघरा निवासी रामप्रवेश सहनी के पुत्र मुकेश कुमार के साथ कुछ अपराधियों ने बीते 8 अगस्त को लूट की घटना को अंजाम दिया था. पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर इसकी शिकायत की थी. आवेदन के आधार पर प्रभारी थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खानपुर थाना कांड संख्या 195/25 दर्ज किया. प्रभारी थानाध्यक्ष, सअनि अनिल कुमार, अनिल कुमार15 ने सिपाही रंजन कुमार एवं शिवराज कुमार व चौकीदार की संयुक्त टीम गठित की. टीम ने गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी. छापामारी के दौरान घटना में संलिप्त दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
