Samastipur News:टोटो से देसी शराब व तस्कर सहित दो गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से पुलिस ने एक टोटो पर ले रही देसी शराब व तस्कर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | January 7, 2026 6:17 PM

Samastipur News: वारिसनगर : थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से पुलिस ने एक टोटो पर ले रही देसी शराब व तस्कर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा ने बताया कि रोहुआ पश्चिमी गांव से जहां एक टोटो गाड़ी पर ले जा रही 40 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ रामचन्द्र साह के पुत्र शराब तस्कर गणेश साह को गिरफ्तार किया गया है. वहीं बल्लीपुर गांव से नशापान कर हंगामा कर रहे बम सहनी के पुत्र मिथुन कुमार को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही दोनों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है