Samastipur News:मारपीट व दुष्कर्म मामले में दो गिरफ्तार

मुफस्सिल थाना की पुलिस ने मारपीट व दुष्कर्म के दो अलग अलग मामले में दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया.

By Ankur kumar | October 11, 2025 7:15 PM

Samastipur News: समस्तीपुर: मुफस्सिल थाना की पुलिस ने मारपीट व दुष्कर्म के दो अलग अलग मामले में दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपित की पहचान थानाक्षेत्र के रामनाथपुर छतौना निवासी टुना शंकर ठाकुर के पुत्र हर्ष कुमार और हकीमाबाद निवासी सुरेन्द्र राय के पुत्र शक्ति कुमार के रुप में हुई है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छतौना गांव के हर्ष कुमार मारपीट के मामले में आरोपित है. वहीं हकीमाबाद के शक्ति कुमार मुफस्सिल थाना कांड संख्या 103/24 का अप्राथमिक अभियुक्त है. स्थानीय पुलिस ने बताया कि शनिवार को पकड़े गए दोनों आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है