Samastipur : कोपा बांध से शराब लदी ट्रक धराया, चालक फरार

पुलिस ने बुधवार की रात विष्णुपुर डीह गांव के आगे कोपा बाध चौर इलाके में छापेमारी की.

By Ankur kumar | December 11, 2025 5:55 PM

सिंघिया . पुलिस ने बुधवार की रात विष्णुपुर डीह गांव के आगे कोपा बाध चौर इलाके में छापेमारी की. इस दौरान ट्रक पर आलू के बोरी से ढकी हुई भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की गई. चालक मौके से फरार होने में सफल रहा. थानाध्यक्ष श्याम कुमार मेहता ने बताया कि जब्त की गई शराब की मात्रा 451 कार्टन है. फरार ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है