Samastipur News:शोकसभा आयोजित कर दी गई श्रद्धांजलि
शहर के आरएसबी इंटर विद्यालय के पूर्व प्राचार्य सह राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित डा. राम खेलावन प्रसाद के निधन पर शोकसभा की गयी.
Samastipur News:समस्तीपुर : शहर के आरएसबी इंटर विद्यालय के पूर्व प्राचार्य सह राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित डा. राम खेलावन प्रसाद के निधन पर शोकसभा की गयी. प्राचार्य डा. ललित कुमार घोष की अध्यक्षता में संबोधित करते हुए शिक्षक राजेश कुमार झा, अनिल कुमार पोद्दार, महेंद्र प्रसाद, राजेश कुमार, फरजाना यास्मीन, मंजू कुमारी भारती, विनय कुमार चौधरी, कुमारी निशा, नगिना ने संवेदना व्यक्त की. प्राचार्य डा. घोष ने कहा कि उनका जाना शिक्षा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. वे मृदुभाषी एवं उदार प्रवृत्ति के व्यक्ति थे. शिक्षकों के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहते थे. अंत में दो मिनट का मौन धारण कर उनके मृतात्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
