Samastipur News:सुपर सक्शन मशीन का ट्रायल, कर्मी हो रहे दक्ष

सोमवार शाम दिल्ली से पहुंचे मशीनरी इंजीनियर की देखरेख में सुपर सक्शन मशीन को स्थानीय विवेक बिहार मुहल्ला में ट्रायल लिया गया.

By Ankur kumar | September 2, 2025 6:49 PM

Samastipur News: समस्तीपुर : निगम प्रशासन द्वारा क्रय की गयी अत्याधुनिक सुपर सक्शन मशीन को संचालित करने के लिए निगम के कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. सोमवार शाम दिल्ली से पहुंचे मशीनरी इंजीनियर की देखरेख में सुपर सक्शन मशीन को स्थानीय विवेक बिहार मुहल्ला में ट्रायल लिया गया. इस दौरान वहां निगम के सफाई कर्मी भी मौजूद थे. सुपर सक्शन मशीन से नालों व कल्वर्ट में जमा गंदगी को निकालते हुए कर्मियों को मशीन संचालित करने का प्रशिक्षण दिया गया. नगर निगम के स्वच्छता पदाधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि निगम क्षेत्र में नालों व कल्वर्ट की साफ-सफाई व नालों में ब्लॉकेज की समस्या को दूर करने के लिए निगम प्रशासन द्वारा अत्याधुनिक तीन सुपर सक्शन मशीन क्रय किया गया है. सुपर सक्शन मशीन से नाले नालियां चाहे वह भूमिगत हो कुछ ही घंटों में सफाई हो जायेगी. मशीन में लगे वैक्यूम से नाले में जमा गंदगी को बाहर निकाला जा सकता है. मशीन में लगे दो डंप टैंक भारी मात्रा में कचरा संग्रह कर शहर के बाहर उसका ठोस डस्ट फेंक दिया जायेगा. सुपर सक्शन मशीन सफाई कर्मियों की समस्या दूर करेगा. जिन सफाई कर्मियों को नाले नालियों की सफाई में इस्तेमाल किया जाता था, अब उनको वार्डों की सड़काें पर साफ-सफाई में लगाया जायेगा. सुपर सक्शन मशीन को मुहल्ले में ट्रायल पर लगाया है. इस दौरान मशीन को संचालित करने के लिए मशीनरी इंजीनियरों के द्वारा निगम के सफाई कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. निगम के कर्मियों को प्रशिक्षित कर रहे इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारियों का कहना है कि आटोमेटिक सुपर सक्श्न मशीन आने के बाद शहर की नालों में ब्लॉकेज की समस्या नहीं रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है