Samastipur : स्कूल से बाहर के बच्चों की पहचान को दिया गया प्रशिक्षण

प्रखंड के सभी कोटि के विद्यालय प्रधानों को विद्यालय से बाहर अनामांकित एवं छिजित बच्चों की पहचान के लिए गृहवार सर्वेक्षण को लेकर प्रशिक्षण दिया गया.

By Ankur kumar | December 12, 2025 5:26 PM

उजियारपुर . प्रखंड के सभी कोटि के विद्यालय प्रधानों को विद्यालय से बाहर अनामांकित एवं छिजित बच्चों की पहचान के लिए गृहवार सर्वेक्षण को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. कन्या मध्य विद्यालय उजियारपुर में प्रखंड लेखापाल रमण लाल, साधनसेवी गांधी राय, सुशील कुमार पाण्डेय ने सामूहिक रूप से कार्यशाला का उद्घाटन किया. मास्टर प्रशिक्षक सुधाकर महतो व अजय कुमार झा ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आलोक में 06-19 वर्ष के सभी अनामांकित एवं छिजित बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसके लिए डोर-टू-डोर विजिट कर जिला स्तर से उपलब्ध कराये गये प्रपत्र में सभी वांछित जानकारी संधारित कर निर्धारित समय-सीमा में संकुल स्तर से प्रखंड को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. मौके पर प्रधानाध्यापक तेज नारायण महतो, सुरेंद्र कुमार, राम किशोर राय, कृष्ण कुमार, विजय कुमार राय, राजीव कुमार, मनोज कुमार साह, दीपक चौधरी, हरेराम रजक, सरफराज अहमद, रेखा कुमारी, पूनम सहनी, रमेश पासवान, लालबाबू महतो, गंगा राम पासवान, हनुमान मिश्रा, गणेश कुमार, राजवर्धन कौशिक, अशोक तरुण, सत्य नारायण सहनी, राजाराम सिंह, आशा कुमारी, ममता कुमारी आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है