Samastipur News:नोडल शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न

दिव्यांगता के क्षेत्र में प्रखंड स्तरीय नोडल शिक्षक का तीन दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम बैच का समापन बुधवार को हुआ.

By Ankur kumar | September 10, 2025 6:51 PM

Samastipur News: हसनपुर : प्रखंड संसाधन केंद्र सकरपुरा में तीन दिवसीय समावेशी शिक्षा संभाग अंतर्गत दिव्यांगता के क्षेत्र में प्रखंड स्तरीय नोडल शिक्षक का तीन दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम बैच का समापन बुधवार को हुआ. प्रशिक्षण प्रशिक्षक नितराम व जनार्दन ने दिया. इसमें समावेशी शिक्षा के तहत होने वाले कार्यों के बारे में बताते हुए विद्यालय स्तर पर इसका विशेष रूप से कार्य करने की अपील की. बीईओ डॉ संगिता मिश्रा ने प्रशिक्षु शिक्षकों से प्रशिक्षण का लाभ लेते हुए अपने-अपने पोषक क्षेत्र में इसका बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया. उन्होंने अन्य शिक्षकों को भी इससे जोड़ने का अनुरोध किया. मौके पर प्रशिक्षक नितराम, जनार्दन, शिक्षक राम कुमार, कृष्ण मुरारी कुमार, मुकेश कुमार, जमील अहमद, अभिषेक कुमार, प्रियंका कुमारी, किरण कुमारी, रागनी, रेणु कुमारी, रितु कुमारी, आकाश सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है