Samastipur News:रोसड़ा में विद्यालय से बाहर बच्चों की पहचान को प्रशिक्षण संपन्न
प्रखंड के सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापकों का एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण विद्यालय से बाहर के 6 से 14 एवं 15 से 19 आयु वर्ग के बच्चों की पहचान विषय पर आयोजित किया गया.
Samastipur News:रोसड़ा : प्रखंड के सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापकों का एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण विद्यालय से बाहर के 6 से 14 एवं 15 से 19 आयु वर्ग के बच्चों की पहचान विषय पर आयोजित किया गया. यह प्रशिक्षण प्लस टू रोसड़ा उच्च विद्यालय के सभागार में सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज झा ने की. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत 6 से 19 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण एवं समावेशी शिक्षा उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. वहीं बच्चों का मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार 6 से 14 वर्ष के प्रत्येक बच्चे को शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार सुरक्षित है. बीईओ ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विद्यालय से बाहर रह रहे अनामांकित एवं क्षिजित बच्चों की पहचान कर उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है. इसी उद्देश्य से प्रखंड में गृहवार सर्वेक्षण अभियान चलाया जा रहा है. प्रशिक्षण में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर राकेश कुमार एवं वकील राम ने प्रधानाध्यापकों को गृहवार सर्वेक्षण से संबंधित सभी प्रपत्रों व प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सभी विद्यालय निर्धारित तिथि के अनुसार डोर टू डोर हाउसहोल्ड सर्वे करेंगे व सर्वेक्षण प्रतिवेदन समय पर प्रखंड संसाधन केंद्र को उपलब्ध करायेंगे. कार्यक्रम में प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सक्रिय रूप से शामिल हुए व सर्वेक्षण अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
