Samastipur News:बीच सड़क पर टोटो-ऑटो लगा सवारी का इंतजार
प्रखंड मुख्यालय से सटे बिहार सरकार द्वारा अनुज्ञप्ति प्राप्त बस टेम्पो स्टैंड में वीरानी छाई रहती है.
Samastipur News:वारिसनगर : प्रखंड मुख्यालय से सटे बिहार सरकार द्वारा अनुज्ञप्ति प्राप्त बस टेम्पो स्टैंड में वीरानी छाई रहती है. प्रशासन की आदेश को ताख पर रख टोटो व टेम्पो चालक बीच सड़क पर लगाकर सवारी बिठाते हैं चालक. ये माजरा एक दिन का नही सालोभर का सिस्टम बन चुका है. इसकी चपेट में मुख्यतः मुख्यालय बाजार स्थित श्री आदर्श वीणा पुस्कालय परिसर, गुदरी चौक, मुख्यालय चौक आदि बुरी तरह आ चुकी है. खासकर मुख्यालय स्थित हनुमान मंदिर चौक जहां से किशनपुर व सतमलपुर वाया समस्तीपुर की ओर दो मुख्य सड़कें जाती है वहां दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है. परेशानी का सबब तब चरम पर दिखने लगती है जब स्कूल वाहन व एम्बुलेंस जाम में कई मिनटों तक कराहते रहने के बावजूद टेम्पो-टोटो चालक अपने गाड़ी के पास पहुंचते है. अपनी वाहन को हटाते हैं तब जाकर स्कूली बच्चे व एम्बुलेंस में बैठे मरीज राहत की सांस लेते नजर आते हैं. इस संदर्भ में जब बस पड़ाव के मालिक रामानुज ठाकुर से बात की गई तो इन्होंने बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व सरकार से अनुज्ञप्ति प्राप्त कर वे स्टैंड खोले थे. बताया कि स्टैंड में वाहन लगाने से लेकर चालक व सवारियों के लिये सभी सुविधा उपलब्ध किया हुआ है. परन्तु सभी चालक यहां अपनी वाहन नहीं लगाकर चौक-चौराहे पर लगाते हैं. इसके वजह से उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. बताया कि कई बार अंचलाधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत भी करा चुका हूं परन्तु कोई फायदा नहीं हुआ. दूसरी ओर जब अंचलाधिकारी धर्मेंद्र पंडित से इस विषय पर जानकारी ली गई तो इन्होंने बताया कि कई बार स्थानीय थाने पर इनकी व थानाध्यक्ष की मौजूदगी में सभी चालकों के साथ बैठक कर अपनी-अपनी वाहन स्टैंड में लगाने का निर्देश दिया जा चुका है. साथ ही आदेश नहीं मनाने व सड़क पर वाहन लगाने पर जुर्माने की बाते भी कही जा चुकी है. वहीं कइयों से जुर्माने भी वसूले जा चुके हैं बावजूद चालक अपने रवैये से बाज नहीं आ रहे हैं. अब सवाल उठता है कि जब सामान्य व पुलिस प्रशासन की इन टेम्पो-टोटो चालकों पर नहीं चल रही तो आम नागरिक का कौन सुनेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
