Samastipur News:मिट्टी काटने के दौरान धंसना की चपेट में आने से तीन लोग जख्मी

थाना क्षेत्र के पगड़ा पंचायत में शनिवार को दीपावली की तैयारी के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में पोखर के पास मिट्टी काटने गई तीन स्थानीय निवासी पर पोखर किनारे धसना धंस गया.

By Ankur kumar | October 18, 2025 6:49 PM

Samastipur News: दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के पगड़ा पंचायत में शनिवार को दीपावली की तैयारी के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में पोखर के पास मिट्टी काटने गई तीन स्थानीय निवासी पर पोखर किनारे धसना धंस गया. धसना की चपेट में आने से एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान बल्लोचक निवासी संजीव शर्मा की पत्नी रेखा देवी (35), राजीव पंडित की पुत्री अंशु कुमारी (14) और प्रमोद पासवान के पुत्र देव राज (10) के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार गांव के लोग दीपावली की तैयारी को लेकर अपने घर-आंगन सजाने के लिए परंपरागत रूप से पोखर के किनारे से मिट्टी काटने जाते हैं. शुक्रवार दोपहर के समय भी आसपास के लोग व गांव की रेखा देवी, अंशु कुमारी और देव राज भी अन्य पगड़ा पेट्रोल पम्प के समीप स्थित पोखर के पास मिट्टी काट रही थी. इसी दौरान अचानक पोखर की कच्ची मिट्टी धंस गई. तीनों लोग उसी में दब गये. मौके पर उपस्थित अन्य ग्रामीणों ने हल्ला करने के बाद तुरंत तत्काल बचाव कार्य शुरू किया. काफी मशक्कत के बाद तीनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. लेकिन चोट गंभीर होने के कारण उन्हें दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गई है. डॉक्टरों के अनुसार रेखा देवी की हालत गंभीर है. जबकि अंशु कुमारी और देव राज को प्राथमिक उपचार के बाद फिलहाल निगरानी में रखा गया है. गांव में इस हादसे के बाद अफरातफरी का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों ने प्रशासन से पोखर के आसपास सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने की मांग की है. ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो. स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों से सावधानी बरतने की अपील की है. खास कर पर्व-त्योहार के समय ऐसे कामों में बच्चों को शामिल नहीं करने की सलाह दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है