निकसपुर के आर्यन की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार

निकसपुर पंचायत में हुई छह वर्षीय आर्यन कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया. पुलिस फिरौती मांगने वाले युवक और उसके मोबाइल नम्बर की भी पड़ताल कर रही है.

By Prabhat Khabar Print | April 28, 2024 10:42 PM

मोरवा : निकसपुर पंचायत में हुई छह वर्षीय आर्यन कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया. पुलिस फिरौती मांगने वाले युवक और उसके मोबाइल नम्बर की भी पड़ताल कर रही है. घटना के बाद पुलिस के द्वारा लगातार छानबीन की जा रही है. पुलिस का कहना है कि मामले का खुलासा शीघ्र कर लिया जायेगा. बताते चलें कि चंदौली निवासी परविंदर राम के बेटे आर्यन कुमार की हत्या कर उसके शव को मकई के खेत में फेंका गया था. आक्रोशित लोगों के द्वारा डॉग स्क्वायड मंगाने की मांग की गई थी. शनिवार की देर संध्या को विधायक रण विजय साहू, एएसपी संजय कुमार पांडेय, एसडीओ दिलीप कुमार, बीडीओ संजय कुमार सिन्हा आदि की पहल के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इस मौके पर लोगों के द्वारा मांग की जा रही थी दोषियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाये. इस बाबत पीड़ित परिजनों के द्वारा तीन लोगों के संलिप्तता के बारे में जानकारी पुलिस को दी गई थी. ताजपुर थाना अध्यक्ष सनी कुमार मौसम ने पूरे मामले की पड़ताल करते हुए देर रात्रि गिरफ्तार कर मामले की तफ्तीश तेज कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version