Samastipur News:पीड़ित को हत्यारोपित दे रहे केस उठाने की धमकी

जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर निवासी मो. इलियास ने बिहार सरकार व डीजीपी को आवेदन भेजकर जान-माल की सुरक्षा व न्याय की गुहार लगाई है

By KRISHAN MOHAN PATHAK | September 7, 2025 6:56 PM

Samastipur News: समस्तीपुर: जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर निवासी मो. इलियास ने बिहार सरकार व डीजीपी को आवेदन भेजकर जान-माल की सुरक्षा व न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित ने बताया कि बीते 2 जुलाई को गांव के ही मो. जफीर के पुत्र सन्नी समेत पांच लोग उसके पुत्र को घर से बुलाकर कहीं ले गये. उसके साथ मारपीट किया और जहर पिला दिया. बाद में इलाज के दौरान पुत्र की मौत हो गयी. इस संबंध में बीते 5 जुलाई को स्थानीय पुलिस थाना में आवेदन देकर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उजियारपुर थाना में कांड संख्या 168/25 दर्ज है. दर्ज प्राथमिकी में सन्नी कुमार सहित पांच को नामजद आरोपित किया गया. लेकिन अब तक स्थानीय पुलिस के द्वारा कार्रवाई नही हुई. जबकि बीते 24 जुलाई को पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी. पीड़ित ने बताया आरोपित खुलेआम धूम रहा है. केस उठाने का दबाब और सुलह समझौता नहीं करने पर जान मारने की धमकी दिया है. उन्होंने बिहार सरकार व डीजीपी को आवेदन भेजकर न्याय की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है