Samastipur News:ताजपुर में बंद घर से हजारों की चोरी

नगर परिषद के वार्ड 7 स्थित एक घर का ताला काटकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. घर में रखे गोदरेज का आलमीरा, ट्रंक, बक्सा आदि को तोड़कर उसमें रखे जेवर एवं कीमती सामान लेकर फरार हो गये.

By Ankur kumar | December 9, 2025 6:06 PM

Samastipur News:ताजपुर : नगर परिषद के वार्ड 7 स्थित एक घर का ताला काटकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. घर में रखे गोदरेज का आलमीरा, ट्रंक, बक्सा आदि को तोड़कर उसमें रखे जेवर एवं कीमती सामान लेकर फरार हो गये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गृहस्वामी कैलाश उपाध्याय पत्नी के साथ कुछ माह पूर्व घर में ताला बंद कर अपने पुत्र के पास अमेरिका गये हुए हैं. इसी बीच घर को खाली देख चोरों ने घटना को अंजाम दिया है. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है. चोरी गये सामानों की जानकारी गृहस्वामी के वापस लौटने पर ही पता चल सकेगा. वैसे पुलिस अपने स्तर से घटना की तफ्तीश में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है