Samastipur News:आग लगने से हजारों रुपये की इकरी जली

थाना क्षेत्र के तिनकोनमा चौर में सोमवार आग लगने से हजारों रुपए मूल्य की इकरी जलकर खाक हो गयी.

By PREM KUMAR | March 31, 2025 11:00 PM

मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के तिनकोनमा चौर में सोमवार आग लगने से हजारों रुपए मूल्य की इकरी जलकर खाक हो गयी. घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है. ग्रामीणों व दमकल कर्मियों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया. अन्यथा पूरे चौर में सैकड़ों एकड़ में लगी गेहूं की फसल नष्ट हो जाती. प्रभावित किसानों में रामजी सिंह, फूलेंद्र सिंह, रोशन कुमार आदि के नाम शामिल हैं.

छह परिवारों का घर जलकर राख, छीना आशियाना

दलसिंहसराय : प्रखंड की हरिशंकरपुर पंचायत वार्ड 10 में बिजली शॉर्ट सर्किट के कारण छह परिवारों का घर जलकर राख हो गया था. उजियारपुर विधायक आलोक कुमार मेहता, जिपा हेमलता कुमारी व सुनीता शर्मा ने पीड़ित परिवारों से मिल कर आर्थिक मदद की. वहीं सरकार से अग्नि पीड़ित परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित कराने सहित घटना में क्षति हुई संपत्ति का आकलन कराकर पर्याप्त क्षतिपूर्ति मुआवजा देने की मांग की. मौके पर नंदकिशोर महतो, सीताराम महतो, राज दीपक, संजीव राम, महेश कुमार ठाकुर थे.

हैदराबाद रक्सौल सहित पांच ट्रेनों के फेर अब जुलाई तक

समस्तीपुर : रेलवे ने पांच ट्रेनों के फेर में बढ़ोतरी की है. हैदराबाद रक्सौल ट्रेन अब 28 जून तक चलाई जायेगी. जबकि रक्सौल हैदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन अब 1 जुलाई तक पर परिचालित होगी. इसी तरह सिकंदराबाद रक्सौल एक्सप्रेस 25 जून, रक्सौल सिकंदराबाद एक्सप्रेस 27 जून तक चलाई जायेगी. रक्सौल चरलपल्ली एक्सप्रेस 3 जुलाई तक परिचालित होगी. यह सब ट्रेन अप्रैल के पहले सप्ताह तक ही थी. जिसे बढ़ा दी गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है