Samastipur News:धान खरीद सुनिश्चित कराने को होगा प्रदर्शन
प्रखंड के भगवानपुर देसुआ पंचायत में मंगलवार को फूलेन्द्र प्रसाद सिंह के आवास पर भाकपा माले उजियारपुर प्रखंड कमेटी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई.
Samastipur News:उजियारपुर : प्रखंड के भगवानपुर देसुआ पंचायत में मंगलवार को फूलेन्द्र प्रसाद सिंह के आवास पर भाकपा माले उजियारपुर प्रखंड कमेटी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान ने की. इसमें खाद्यान्न माफिया पर कानूनी कार्रवाई करने, सहायक गोदाम प्रबंधक एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी की कार्यप्रणाली की जांच कर कानूनी कार्रवाई करने, शराब माफियाओं के बढ़ते व्यापार को ध्वस्त करने, सरकारी दर 2369 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर किसानों की धान की खरीदारी सुनिश्चित करने की मांग को लेकर अंचलाधिकारी एवं राज्य खाद्य निगम के गोदाम पर पांच दिसंबर को प्रदर्शन करने का एलान किया गया. संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने कहा कि बिहार में खाद्यान्न चोरी एवं बुल्डोजर की सरकार चल रही है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में खाद्यान्न और शराब माफिया का मनोबल बढ़ गया है. सरकार में नौकरशाही बेलगाम है. मौके पर फूलेन्द्र प्रसाद सिंह, समीम मन्सुरी, तनंजय प्रकाश, पप्पू यादव, अर्जुन दास, राहुल राय, विजय कुमार राम, रोहित कुमार पासवान, राम सगुण सिंह, रामसुदीन सिंह, शम्भू गोस्वामी, जगदीश साह, महेश्वर पंडित मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
