Samastipur News:बैठक में छाया रहा जलजमाव, नल-जल व बिजली की समस्या

मनरेगा सभा भवन में बुधवार को पंसस की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रमुख डॉ गोबिंद कुमार ने की. सदस्यों ने पंचायतों में हो रखे सड़कों पर जल जमाव की समस्या को रखा.

By Ankur kumar | August 6, 2025 6:56 PM

Samastipur News:शिवाजीनगर : मनरेगा सभा भवन में बुधवार को पंसस की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रमुख डॉ गोबिंद कुमार ने की. सदस्यों ने पंचायतों में हो रखे सड़कों पर जल जमाव की समस्या को रखा. बंद पड़े नल-जल को चालू कराने को आवाज उठायी. पंचायतकर्मी के पंचायत कार्यालय में नहीं रहने पर कड़ी आपत्ति जतायी. पंचायतों में बढ़ रहे मच्छर के प्रकोप को देखते रोकथाम को लेकर दवा का छिड़काव, पशुओं में हो रही बीमारी से निजात को ले टीकाकरण करने की बात सदस्यों ने रखी. इसके साथ ही लो बोल्टेज और शॉट सर्किट के बिजली कटने को गंभीरता से रखा. विभागीय जेई आकाश वर्मा ने 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने संबंधित जानकारी दी. बीडीओ ने पंचायत में स्वच्छता शुल्क वसूलने में सदस्यों एवं पंचायतकर्मियों को सहयोग करने को कहा. सीओ वीणा भारती ने आगामी 16 से 25 अगस्त तक होने वाले महा अभियान के बारे में बताया. मौके पर उप प्रमुख पूनम देवी, बीडीओ आलोक कुमार सिंह, पीओ रजनीश कुमार, बीपीआरओ राजू कुमार, डा अमित कुमार, बीईओ रामजन्म सिंह, जितेंद्र झा, मो. आफताब, मुखिया नटवर राय, संजीव पासवान, बिनोद पासवान, सुनैना देवी, पंसस बैद्यनाथ मुखिया, गुंजन सिंह, अवधेश शर्मा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है