Samastipur News:मोरवा के विद्यालयों में नहीं है अग्निशमन की व्यवस्था

प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों को हाईटेक बनाने की दिशा में कोशिश हो रही है. लेकिन मूलभूत सुविधाओं का ही घोर अभाव देखा जा रहा है.

By Ankur kumar | December 5, 2025 5:45 PM

Samastipur News: मोरवा : प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों को हाईटेक बनाने की दिशा में कोशिश हो रही है. लेकिन मूलभूत सुविधाओं का ही घोर अभाव देखा जा रहा है. पेयजल और शौचालय की व्यवस्था में सुधार हुआ लेकिन अग्निशमन की कोई व्यवस्था नहीं होना बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ की बात बताई जा रही है. बताया जाता है कि प्रखंड क्षेत्र में संचालित अधिकांश विद्यालय में अग्निशमन की व्यवस्था नहीं है. किचन शेड में सिलेंडर और जलावन का उपयोग होता है. विद्यालय में एक चापाकल ही पानी का सहारा होता है. ऐसे में आग लगी की सूरत में भारी तबाही मच सकती है. समस्या को देखते हुए साल 2015 में हर विद्यालय को एक सिलेंडर उपलब्ध कराया गया था लेकिन उसके बाद न तो उसे सिलेंडर का कोई जायजा लिया गया और न ह उसकी रिफिलिंग हुई. आज वह कबाड़ के देर में फेंका हुआ नजर आ रहा है. अग्निशमन की व्यवस्था होती नजर नहीं आ रही है. बताते चले कि प्रखंड क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय 112 जबकि उच्च विद्यालय 18 संचालित हैं. इन विद्यालयों में करीब 40 हजार बच्चे नामांकित हैं. इन बच्चों की निगरानी के लिए आजकल पूरी तरह मुख्य द्वार को बंद रखा जाता है. आपदा की सूरत में बच्चे यहां से निकल भी नहीं पा सकते हैं. ऊपर से अग्निशमन यंत्र का न होना परेशानी को और बढ़ा सकता है. इस बाबत पूछे जाने पर विभागीय कर्मियों के द्वारा बताया गया कि हर बिंदुओं पर अधिकारी के द्वारा खोजबीन की जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है