Samastipur News:बारा चौक पर शटर तोड़कर दो ज्वेलरी व जनरल स्टोर लाखों की चोरी

थाना क्षेत्र के बारा चौक पर मंगलवार की देर रात दो ज्वेलर्स दुकान एवं एक जनरल स्टोर दुकान का चोरों ने शटर तोड़ कर अंदर प्रवेश किया.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | September 18, 2025 6:09 PM

Samastipur News:सिंघिया : थाना क्षेत्र के बारा चौक पर मंगलवार की देर रात दो ज्वेलर्स दुकान एवं एक जनरल स्टोर दुकान का चोरों ने शटर तोड़ कर अंदर प्रवेश किया. दोनों ज्वेलर्स की दुकान का लोकर तोड़ कर लाखों रुपए के जेवरात एवं जनरल स्टोर की नगदी की चोरी कर ली. बुधवार की सुबह चाय पीने आने वाले लोगों ने शटर टूटा हुआ देखा और एक-दूसरे को बताया. इसकी जानकारी दुकानदार को दी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमर पड़ी. बाबा ज्वेलर्स दुकानदार अमरजीत साहु ने बताया कि दुकान के शटर को तोड़ कर चोर अंदर प्रवेश किया. लॉकर में रखे सोना एवं चांदी के गहने की चोरी कर ली. जिसकी कीमत करीब 3 लाख रुपए होगी. वहीं हसनपुर थाना क्षेत्र के चंद्रपुर गांव के जय मां फैंसी ज्वेलर्स दुकानदार राजा साहु ने बताया कि दुकान में शटर को तोड़ कर चोर अंदर प्रवेश किया. लॉकर को तोड़ कर करीब ढाई लाख के सोना-चांदी की जेवरात एवं चालीस हजार रुपए चोरी कर ली गयी. जेनरल स्टोर दुकानदार इंदल यादव ने बताया कि दुकान से महंगे समान जिसका मूल्य करीब पचास हजार के साथ नगद दस हजार रुपये चोर ने ताला तोड़ कर चोर ने चोरी कर ली. इस घटना के बाद दुकानदारों में काफी आक्रोश देखी गई. स्थानीय दुकानदारों का कहना था कि जब यहां दो चौकीदार की प्रतिनियुक्ति थानाध्यक्ष द्वारा की गई थी. इसके बाद तीन-तीन दुकानों में एक साथ चोरी की घटना स्थानीय प्रशासन पर सवाल खड़े कर रहे हैं. जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष श्याम कुमार मेहता घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली. चौक पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने लगे. उन्होंने बताया कि इस चोरी की घटना का जल्द ही उद्भेदन कर लिया जायेगा. तीनों दुकानदार ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है