Samastipur News:कोल्ड ड्रिंक्स में नशा पिलाकर महिला के आभूषण व रुपये उड़ाये
बाजार में करवा चौथ की खरीदारी करने पहुंची महिला को उसके एक परिचित व्यक्ति ने कोल्ड ड्रिंक्स में नशा मिलाकर पिलाया.
Samastipur News:समस्तीपुर: बाजार में करवा चौथ की खरीदारी करने पहुंची महिला को उसके एक परिचित व्यक्ति ने कोल्ड ड्रिंक्स में नशा मिलाकर पिलाया. जब महिला बेहोश हो गयी तो उसे अपने घर ले गया. वहां महिला के आभूषण व रुपये गायब कर दिया. दूसरे दिन होश में आने के बाद महिला ने विरोध. आरोपित ने उसके साथ मारपीट की. शुक्रवार देर शाम पीड़ित महिला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हकीमाबाद वार्ड सात निवासी चमन पासवान की पत्नी रुना देवी ने स्थानीय पुलिस के डायल 112 पर इसकी शिकायत की. आरोपित विशनपुर टारा गांव का रहने वाला बताया गया है. इधर, शुक्रवार शाम घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के डायल 112 की टीम ने महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित महिला ने बताया कि वह गुरुवार को पड़ोस के एक परिचित व्यक्ति के साथ समस्तीपुर बाजार में करवा चौथ के सामान खरीदने घर से आयी थी. उस व्यक्ति ने बाजार में खरीदारी के दौरान कोल्ड ड्रिंक्स में नशा मिलाकर उसे पिला दिया. इसके बाद बेहोशी की हालत में अपने घर ले गया. वहां उसके सोने चांदी का आभूषण व नकद गायब कर दिया. होश में आने के बाद जब उसने विरोध किया तो आरोपित ने उसके साथ मारपीट की. उसने स्थानीय पुलिस के डायल 112 पर इसकी शिकायत की. शुक्रवार शाम महिला को सदर अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस के डायल 112 के पदाधिकारी सुरेन्द्र झा ने बताया कि महिला के द्वारा मारपीट की शिकायत मिली थी. उसे सदर अस्पताल में इलाज कराया गया है. आवेदन मिलने पर संबंधित पुलिस थाना में कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
