Samastipur News:कौवा चौक पर चोर गिरोह फिर से हुआ सक्रिय

हलई थाना क्षेत्र के कौवा चौक एवं मरीचा चौक पर चोरों का आतंक एक बार फिर बढ़ता नजर आ रहा है.

By ABHAY KUMAR | May 19, 2025 6:12 PM

Samastipur News:मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के कौवा चौक एवं मरीचा चौक पर चोरों का आतंक एक बार फिर बढ़ता नजर आ रहा है. तीन दिनों के भीतर दो दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम देने पहुंचे चोरों के आतंक से दहशत में आये ग्रामीणों ने हलई थाना पुलिस से इसकी जानकारी देते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है. बताया जाता है कि पुलिस के चौकीदार एवं नेपाली गार्ड के मौजूदगी में चोरों ने दो दुकानों का ताला तोड़ कर चोरी करने का असफल प्रयास किया. जिसकी जानकारी मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. हालात का जायजा लिया. सोमवार को बड़े पैमाने पर दुकानदारों ने थाना अध्यक्ष राहुल कुमार से मिलते हुए स्थिति से जानकारी दी. अविलम्ब इस पर कदम उठाने की बात कही. मौके पर थाना अध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार को कौवा चौक पर एक दुकानदारों की मीटिंग बुलाई जायेगी. जिसमें समस्याओं को लेकर चर्चा की जायेगी. मौके पर इंद्रजीत कुमार, विनय कुमार, पवन कुमार, बैजू कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है