Samastipur News:भाजपा की नीति व सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का टास्क

भाजपा उत्तरी मंडल की बैठक माधोपुर स्थित किसान भवन में रविवार को हुई.

By Ankur kumar | June 15, 2025 6:53 PM

Samastipur News:विभूतिपुर : भाजपा उत्तरी मंडल की बैठक माधोपुर स्थित किसान भवन में रविवार को हुई. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार साह ने की.संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश मंत्री भीम साहु ने कहा कि बूथ सशक्तिकरण के लिए मंडल के प्रत्येक पंचायत में तीन दिनों के अंदर चौपाल लगाकर जनता को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए जागरूक किया जायेगा. जिलाध्यक्ष शशिधर झा ने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों को सरकार की योजनाओं का समुचित लाभ दिलाने के लिए सभी कार्यकर्ता जनता के बीच जायें. उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद एवं अन्त्योदय के सपनों को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार कार्य कर रहे हैं. भाजपा के जिला महामंत्री अरविंद कुमार कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ सशक्तिकरण के लिए सभी लोगों को पार्टी की नीतियों एवं सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाना होगा. उन्होंने कहा कि इस बार जनता अवसरवादी एवं विभूतिपुर की राजनीति को कलुषित करने वालों को सबक सिखायेगी. बैठक में भाजपा की प्रदेश नेत्री रुपांजलि कुमारी, मंडल महामंत्री आलोक कुमार झा, प्रमोद कुमार महतो, राकेश कुमार यादव, अरुण पासवान, पवन सिंह, रवींद्र कुमार, राकेश कुमार ठाकुर, उत्तम कुमार दास, अभिरंजन कुमार, नीलम कुमारी, नित्यानंद झा, कपिलेश्वर महतो, बसंत कुमार, रंजीत शर्मा, शिव कल्याण सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है