Samastipur News:मवि देवधा की छात्राओं ने कई पदक किये अपने नाम

ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण, कांस्य एवं रजत पदक जीतकर विद्यालय सहित प्रखंड का मान बढ़ाया है. सफल छात्राओं में स्वीटी, मयंक व मीनाक्षी शामिल हैं.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | October 19, 2025 6:01 PM

Samastipur News:हसनपुर : मध्य विद्यालय देवधा की बच्चियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण, कांस्य एवं रजत पदक जीतकर विद्यालय सहित प्रखंड का मान बढ़ाया है. सफल छात्राओं में स्वीटी, मयंक व मीनाक्षी शामिल हैं. सफल छात्राओं को विद्यालय परिवार ने सम्मानित किया. प्रधानाध्यापक धर्मेश कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से चलाये जा रहे कार्यक्रम बेटी पढ़ाओ-बेटी पढ़ाओ को मजबूती देने का काम विद्यालय की बेटियों ने किया है. छात्राएं पढ़ने के साथ-साथ खेल में बेहतर किया. इलाके में इसकी चर्चा हो रही है. उन्होंने कहा कि आज के समय में लड़कों से आगे लड़कियां निकलती जा रही है. मौके पर धर्मेश कुमार, ज्योतिनाथ मिश्र उर्फ दिलखुश मिश्र, समरजीत कुमार राय, रवि कुमार, रमेश कुमार राय, कल्पना प्रभा, नीलम कुमारी, रामशरण सहनी, राजीव कुमार कर्ण, सौरभ कुमार, श्रद्धा केसरी, कविता कुमारी, करण मल्लिक आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है