Samastipur News:जागरूकता को किशोरी के नौवें अंक का हुआ लोकार्पण

हौसले और हिम्मत से लड़कियां किसी भी परिस्थितियों का सामना डटकर कर सकती है. लक्ष्य प्राप्ति में समस्या बाधक नहीं हो सकती है.

By Ankur kumar | December 9, 2025 5:57 PM

Samastipur News:पूसा : हौसले और हिम्मत से लड़कियां किसी भी परिस्थितियों का सामना डटकर कर सकती है. लक्ष्य प्राप्ति में समस्या बाधक नहीं हो सकती है. यह विचार उच्च माध्यमिक विद्यालय दिघरा के किशोरी मंच के सदस्यों ने व्यक्त किया. विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं के माध्यम से अपने मुश्किल दिनों को सुगम बनाने और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए आपसी विचारों का समन्वय किशोरी मंच के तहत विविध कार्यक्रम के माध्यम से किया गया. छात्राओं ने अपने नोडेल शिक्षक मुकेश कुमार मृदुल के मार्गदर्शन में अनेक नेतृत्त्वकारी योजनाओं पर खुलकर बातचीत की. इस कार्यक्रम में जागरूकता पैदा करने के लिए हस्तलिखित किशोरी मासिक के नौवें अंक का लोकार्पण किया गया. इंटरमीडिएट कक्षा के विद्यालय अध्यापक व किशोरी मंच के संयोजक श्री मृदुल ने बताया कि किशोरी मंच की ओर से प्रकाशित होने वाला मासिक अखबार छात्राओं के माध्यम से हाथ से लिखकर तैयार किया जाता है. इस अखबार में किशोरी स्वास्थ्य और समस्याओं के बारे में जागरूक करने के अलावे लड़कियों को उत्साहित करने से संबंधित आलेख, कविता, स्लोग्न और विद्वानों के विचारों को स्थान दिया जाता है. छात्राओं ने अभी तक उसके नौवें अंक को खुद से तैयार किया है. इसके प्रत्येक अंक का संपादन किशोरी मंच के भिन्न-भिन्न सदस्यों ने करता है. छात्रा खुद से आगे बढ़ कर अखबार तैयार करने की जिम्मेदारियां लेती है. उसे पूरा करके मंच की बैठक में लोकार्पित करती है. इस कार्यक्रम के अंत में बाल-विवाह का मुद्दा भी सदस्यों ने उठाया. उसकी रोकथाम के लिए सभी ने संकल्प भी लिया. कार्यक्रम में रत्ना रानी, सताक्षी प्रभा, स्वाति कुमारी, नंदनी कुमारी, मनीषा कुमारी, मानवी प्रिया, शिवानी कुमारी अन्य छात्राओं ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है