Samastipur News:उलझती जा रही सोनू की मौत की गुत्थी
थाना क्षेत्र के हरपुर महमदा पंचायत स्थित वार्ड 12 निवासी देवेंद्र महतो उर्फ चुन्नू के 25 वर्षीय पुत्र राहुल रंजन उर्फ सोनू की खुदकुशी मामले में हत्या या आत्महत्या की गुत्थी उलझता हुआ प्रतीत हो रहा है.
Samastipur News: पूसा : थाना क्षेत्र के हरपुर महमदा पंचायत स्थित वार्ड 12 निवासी देवेंद्र महतो उर्फ चुन्नू के 25 वर्षीय पुत्र राहुल रंजन उर्फ सोनू की खुदकुशी मामले में हत्या या आत्महत्या की गुत्थी उलझता हुआ प्रतीत हो रहा है. पूसा पुलिस जांच में जुट गयी है. परिजनों की ओर से आवेदन देने की तैयारी की जा रही है. परिजनों के अनुसार शव बरामदगी से करीब दो रोज पहले ही घर के पीछे राहुल की हत्या कर घर के बरामदे पर अलगनी में टांग दिया था. मृतक के दोनों पैर का जूता जमीन पर ही पड़ा हुआ था. शव की हालत भी नाजुक हो गई थी. जिससे स्पष्ट हो रहा है कि कोई अज्ञात व्यक्ति राहुल को मारकर घर में टांग गया था. घर करीब एक सप्ताह से बंद था. यह बातें मृतक की मां सुनैना देवी ने बताया. इसी बीच 4 वर्षीय बेटी रागनी एवं डेढ़ वर्षीय बेटा संतोष ने खेलते-खेलते घर के अगल-बगल आगे पीछे अपने पापा को खोजने में लग जाते हैं. इस बात से लोगों के बीच का माहौल और ही गमगीन हो जाता है. इस मासूम को पापा के जाने का पता भी नहीं है. मृतक के दादा रामचंद्र महतो दादी राज कुमारी देवी एवं भाई रजनीश कुमार भी घटना से स्तब्ध है. बताते चलें कि हरपुर महमदा पंचायत के वार्ड 12 निवासी देवेंद्र महतो उर्फ चुन्नू के पुत्र राहुल रंजन उर्फ सोनू का शव पुलिस ने गर्दन में सारी बंधा टंगा हुआ बरामद किया था. ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पूसा थानाध्यक्ष रमेश कुमार, एएसआई गोरखनाथ सिंह, कुमार सुधांशु सहित सशस्त्र बल मामले की जांच में जुट गये थे. ग्रामीणों की माने तो इस घटना को लेकर अलग-अलग कयास लगाया जा रहा है. पुलिस को फंदा से झूलता शव जमीन से सटा हुआ घर के अंदर बरामद हुआ है. घटनास्थल पर एसएफएल की टीम पहुंचकर सेंपल एकत्रित कर जांच में जुट गई. पुलिस व एसएफएल सेंपल की जांच प्रतिवेदन के आधार पर ही युवक की हत्या या आत्महत्या के मामले का खुलासा होना संभव दिखाई दे रहा है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के हवाले कर दिया गया. शव का दाह संस्कार भी कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
