Samastipur News:विधायक ने शहीद सैनिक की प्रतिमा का किया अनावरण

प्रखंड के बाकरपुर में शनिवार को शहीद रजनीश कुमार सिंह की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण विधायक राजेश कुमार सिंह ने किया.

By Ankur kumar | July 5, 2025 7:36 PM

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के बाकरपुर में शनिवार को शहीद रजनीश कुमार सिंह की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण विधायक राजेश कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम का आयोजन शहीद सैनिक के प्रथम पुण्य तिथि के मौके पर किया गया. जिसकी अध्यक्षता पतिराम सिंह ने की. संचालन प्रभात कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि शहीद राष्ट्र के अनमोल धरोहर हैं, हम सबों को शहीद को पूरा सम्मान देना चाहिए. मोहिउद्दीननगर की भूमि वीर सपूतों की है. देश की सरहदों की रक्षा के लिए यहां के वीर सैनिकों ने अपना सर्वोच्च बलिदान देकर हमें गौरवान्वित किया है. जिन पर हमें नाज है. बताया जाता है कि शहीद के परिजनों ने निजी खर्च पर प्रतिमा का निर्माण कराया ताकि क्षेत्र के युवा पीढ़ी को देश प्रेम की प्रेरणा मिल सके. प्रतिमा अनावरण के दौरान भारत माता की जयकारे से संपूर्ण वातावरण अनुगूंजित हो रहा था. आगत अतिथियों ने इस दौरान प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शहीद रजनीश को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर पूर्व मुखिया हरिवंश सिंह, अमरेश राय, भाई रणधीर, भारतेन्दु सिंह, मनोज कुमार सिंह, बैजू राय, मुकेश कुमार, गोलू कुमार सिंह, जितेन्द्र सिंह, जितेन्द्र चौहान, पिंकू सिंह, देव कुमार सिंह, प्रो. अशोक कुमार सिंह, रवीश कुमार सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है