Samastipur News:मेयर ने किया नाला व सड़क का उद्घाटन

नगर निगम के मेयर अनिता राम ने निगम के अलग- अलग वार्डों में नाला और सड़क निर्माण की योजना काे उद्घाट किया.

By Ankur kumar | September 22, 2025 6:48 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : नगर निगम के मेयर अनिता राम ने निगम के अलग- अलग वार्डों में नाला और सड़क निर्माण की योजना काे उद्घाट किया. उन्होंने बताया कि वार्ड 3 में अशाेक मिश्रा के घर से मुन्ना मिश्रा के घर तक आरसीसी नाला 13 लाख 93 हजार 991 रुपये, बाजोपुर चौक से अर्जुन साह के घर तक आरसीसी नाला 33 लाख 93 हजार 825 रुपये, वार्ड 7 में भागीरथपुर मोहल्ला में अजय कुमार सिंह के घर से रामचंद्र राम के घर तक आरसीसी नाला 49 लाख 51 हजार 600 रुपये, वार्ड 4 में कृष्ण कुमार तिवारी के घर से बाबा केदारनाथ कालेज तक पीसीसी सड़क 10 लाख 2 हजार 445 रुपये, वार्ड संख्या 10 में सतीश सिंह के घर से पिंटू सिंह के घर तक पीसीसी सड़क 10 लाख 97 हजार 369 रुपये की योजना से निर्माण कराया जायेगा. मौके पर सशक्त स्थायी समिति के सदस्य व स्थानीय वार्ड पार्षद मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है