Samastipur News:आनंद मार्ग का मुख्य उद्देश्य मानवता की सेवा : आचार्य
प्रखंड के बथुआ बुजुर्ग में रविवार को आनंद मार्ग प्रचारक संघ समस्तीपुर के सौजन्य से अखंड कीर्तन का आयोजन हुआ.
Samastipur News:सरायरंजन : प्रखंड के बथुआ बुजुर्ग में रविवार को आनंद मार्ग प्रचारक संघ समस्तीपुर के सौजन्य से अखंड कीर्तन का आयोजन हुआ. इस अवसर पर आचार्य रत्न मुक्तानंद ने कहा कि आनंद मार्ग प्रचारक संघ द्वारा जिले में विभिन्न आध्यात्मिक, सामाजिक एवं कल्याणकारी गतिविधियां संचालित की जा रही है. इस संगठन का मुख्य उद्देश्य आत्म मोक्ष एवं मानवता की सेवा है. इस धार्मिक अनुष्ठान के दौरान बाबा नाम केवलम संकीर्तन, सामूहिक ध्यान और योग का प्रशिक्षण दिया गया. वहीं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 150 परिवारों को भोजन के उपरांत कंबल दिया गया. कार्यक्रम में आगत अतिथियों को मुख्य आयोजक शशि भूषण प्रसाद एवं ब्रजभूषण प्रसाद द्वारा चादर, माला एवं पाग भेंट कर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों में आचार्य रत्न मुक्तानंद, आचार्य विनीतदेव, आचार्य अनिमा दीदी, अरुण दादा, कमलकांत, नंद किशोर, प्रमोद प्रसाद, रवींद्र प्रसाद, कीर्ति वर्णवाल, रुबी दीदी, रामदेव साहू, विजय दादा आदि के नाम शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
