Samastipur News:नरहन कॉलेज के छात्रों का अनशन जारी
डीबीकेएन कॉलेज नरहन में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले अनिश्चितकालीन अनशन शनिवार को भी जारी रहा
Samastipur News:विभूतिपुर : डीबीकेएन कॉलेज नरहन में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले अनिश्चितकालीन अनशन शनिवार को भी जारी रहा. इसका नेतृत्व केशव झा कर रहे हैं. उनके साथ एसएफआई के जिलाध्यक्ष नीलकमल यादव एवं प्रिंस कुमार भी अनशन पर बैठे हैं. कहा है कि जब तक मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा. शनिवार को अनशन स्थल पर विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के लोगों ने पहुंच कर छात्रों को अपना समर्थन दिया. मौके पर जिपा जितेंद्र राम, राजद के प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र यादव, मुकेश कुमार पूर्वे, समाजसेवी अमरजीत ठाकुर, भुसवर पंचायत के पंचायत समिति प्रदीप कुमार आदि थे. छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द मांगें नहीं मानी गई तो आंदोलन और तेज किया जायेगा. आंदोलनरत छात्र कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरु करने की मांग पर डटे हैं. इस बीच प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएस द्विवेदी ने आंदोलनरत छात्रों से वार्ता की जो विफल रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
